Gold Silver Price: सोना-चांदी ख़रीदने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी, धनतेरस और दिवाली बीतते ही गिरे भाव!

Gold Silver Worth Right now: धनतेरस और दिवाली बीतने के बाद एक बार फिर से सोने और चांदी के बाजार में गिरावट शुरू हो गई है. दीपावली और धनतेरस के बाद अब लगातार सोने और चांदी में बड़ी गिरावट आई है ऐसे में अगर आपको भी लगन के सीज़न में सोने और चांदी के गहने बनाने हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है बताया जा रहा है कि सोने और चांदी में और भी गिरावट आएगी आपको बता दे कि इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में बडी गिरावट आई है. अगर आपको भी शादी के लिए सोने चांदी के खाने बनवाने हैं तो यह है एक बिल्कुल सही मौका है, तो आईए जानते हैं आज के दिन सोने और चांदी के भाव क्या है.

धनतेरस-दिवाली बीतते ही सोने-चांदी की कीमतें गिर गईं है. आज सर्राफा बाजारों में सोना 60000 रुपये और चांदी 70000 रुपये के नीचे आ गई है. सर्राफा बाजारों में सोना जहां 322 रुपये सस्ता हुआ, वहीं चांदी भी 1016 रुपये सस्ती हुयी. आज 24 कैरेट सोना 322 रुपये सस्ता होकर 59945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि चांदी की कीमत में भी 1016 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई. आज चांदी 69400 रुपये प्रति किलो पर खुला. सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से 1821 रुपये सस्ता हुआ और वहीं चांदी 5 मई के रेट के मुकाबले करीब 8000 रुपये सस्ती है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से आज के रेट जारी किए गए हैं. सोने और चांदी के इस रेट पर जीएसटी और आभूषण बनाने का शुल्क लागू नहीं है. संभव है कि आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये तक महंगा हो जाए. आईबीजेए के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना 59678 रुपये पर खुला. इस पर जीएसटी 1790 रुपये प्रति 10 ग्राम लगेगा. जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 61468 रुपये है वही 22 कैरेट सोने की कीमत आज 54885 रुपये है. तीन प्रतिशत जीएसटी के अनुसार यह 1646 रुपये बढ़कर 56531 रुपये हो गई है. 18 कैरेट सोने की कीमत घटकर 44939 रुपये हो गई है. इस पर 1348 रुपये लगेंगे यानी इस सोने की कीमत अब 46287 रुपये हो गई है.

WhatsApp Group से जुड़े 👉 Join Now
Telegram Group से जुड़े 👉 Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *