Fairy Tales Tales In Hindi – (मजेदार परियों की कहानियां) – नमस्कार दोस्तों, एक और नए कहानियों के पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है।

परियों की कहानियां ज्यादातर बच्चों को पढ़ना अच्छा लगता है, खास करके लड़कियों को परियों की कहानियां काफी पसंद है यदि आप भी परियों की कहानियां पढ़ना पसंद करते हैं तो इस Fairy Tales Tales In Hindi पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

परियों की कहानियां बहुत अद्भुत और मजेदार होता है यह कहानियां ऐसा होता है कि इसे बार-बार पढ़ने का मन करता है। क्या आपको भी Fairy Tales Quick Tales हिंदी में पढ़ना अच्छा लगता है यदि हां तो आज का यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है, आज के पोस्ट पर हम आप सभी को Fairy Tales Tales In Hindi के बारे में बताएंगे।

Fairy Tales Tales In Hindi – मजेदार परियों की कहानियां

यदि आप परियों की कहानियां पढ़ना काफी ज्यादा पसंद करते हैं, तब आज का यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। हमने Fairy Tales Tales In Hindi पर जो Tales लिखा है, वह है – 

 1) फूलों की परिया की कहानी 

एक छोटी सी बगीचे में बहुत फूल खेलते थे और वहीं पर एंजलीना नाम का एक छोटी सी लड़की रहा करती थी। एंजिला का मन इतना अच्छा था कि वह बातों ही बातों में फूलों के साथ बात करती थी उसका कोई दोस्त नहीं था इस वजह से वह बहुत परेशान रहा करता था।

एंजलीना मा उसे बचपन से ही यह कहती थी कि फूलों की बगीचा में सुंदर परियां रहती है और एंजलीना इसी विश्वास भी करती थी और इसी वजह से वह हर वक्त फूलों के बगीचे में जाया करती थी।एक दिन उसने देखा कि एक फूल मुरझा जा रहा है और उसे देखकर एंजलीना को बहुत दुख हुआ और वह उस पेड़ का देखभाल करना शुरू कर दिया।

जैसे समय बीतता गया वैसे ही एंजलीना ने फूल के पेड़ को पहले जैसा कर दिया। फूलों के पेड़ को पहले जैसा कर देने के कुछ दिन बाद एंजलीना दोबारा फूलों के बगीचे में आती है और वहां एक शेर आता है जिसे देखकर एंजलीना बहुत घबरा जाती है परंतु कुछ देर बाद वह देखती है कि उसके फूलों की पेड़ से बहुत सारे जादुई और अद्भुत परिया निकल जाती है और शेर को एंजलीना के पास से भगा देती है।

एंजलीना परियों को देखकर बहुत खुश हो जाती है और उन्हें धन्यवाद कहता है परंतु फूलों की परियां एंजलीना से कहती है कि धन्यवाद तो हमें तुमको कहना चाहिए क्योंकि जब हमारा फूलों का घर मुरझा जा रहा था तब तुमने ही उसे ठीक किया यह सुनकर एंजलीना बहुत खुश हो गई और फूलों की परियों के साथ बात करना शुरू कर दिया और ऐसे ही इस कहानी का नाम फूलों की पड़िया पड़ा।

 2) अनोखा जूता की कहानी

एक छोटे से घर में मारिया नाम का लड़की रहा करता था। मारिया का बचपन से सपना था कि वह बड़ा होकर एक बहुत अच्छा महारानी बने परंतु जब मारिया का पिता ने दूसरा विवाह किया तब से उसका सपना कहीं ना कहीं खो गया।

पहले जहां मारिया अपने घर में बहुत खुशी के साथ रहती थी वहीं आज वह अपने घर में एक नौकर की तरह रहने लगी मारिया की सौतेली मां और सौतेली बहन बहुत तंग करती थी परंतु वह किसी को कुछ नहीं पता तिथि और सब कुछ सहन करती थी।

एक दिन जब मारिया बाजार में जा रही थी तब उसे पता चला कि महाराज शहर के सभी लड़कियों को अपने दरबार में बुलाया है यह सुनकर मारिया बहुत खुश हो गई और घर आकर अपनी सौतेली मां से कई कि क्या बे महाराज के दरबार में जा सकती हूं क्योंकि मारिया देखने में सुंदर थी इस वजह से मारिया की सौतेली मां ने उसे महाराज के दरबार में जाने से मना कर दिया।

मारिया को महल में जाने का बहुत शौक था परंतु उसका सौतेली मां ने जब मना कर दिया तब उसने दरबार में जाने के बारे में नहीं सोचा परंतु जिस दिन महाराज ने सभी लड़कियों को दरबार में बुलाया था उस दिन मारिया का सौतेली मां और बहन भी महल में जा रहे थे तभी मारिया बहुत रो रही थी और क्योंकि उसके पास कोई अच्छा पोशाक नहीं था इस वजह से उसने महल पर जाने के बारे में नहीं सोचा।

जब मारिया की सौतेली मां और बहन महल मैं चली गई थी तब मारिया बहुत रो रही थी और तभी उसका नजर एक छोटे से कांच के डिब्बे में रखा जूता के ऊपर पड़ा वह जैसे ही जूता को अपने पैर में पहनी वैसे ही उसका पोशाक और जूता महारानी की तरह हो गया यह देखकर बहुत खुश हो गई और महाराज के दरबार में चली गई और महाराज ने मारिया को पसंद किया और वह राज्य की महारानी बन गई।

3) बोतल में बंद परियों की कहानी 

एक दिन दो भाई बहन जंगल के पास घूमने गए थे वह लोग घूमते घूमते जंगल के एक ऐसे किनारे पर आ गए थे जहां से वह लोग अपने घर के दिशा को भी सही से ढूंढ नहीं पा रहे थे।भाई और बहन दोनों बहुत डर गए थे वह लोग सोचने लगे कि क्या वह लोग अपने घर के तरफ जा पाएंगे।

दोनों धीरे-धीरे जंगल में नदी के पास से गुजर रहे थे तभी उन लोगों ने देखा कि एक छोटा सा घर है वहां पर वह दोनों चले गए और वहां जाकर देखा कि एक दुष्ट चुड़ैल अच्छी और सुंदर परियों को बंद करके बोतल में रखी है यह देखकर दोनों बहुत डर गए।

जब दोनों भाई-बहन चुड़ैल को देखिए तब भाई अपने बहन को लेकर भाग नहीं जा रहा था परंतु बहन ने कहा कि वह परियों को आजाद करना चाहता है तब दोनों ने चुड़ैल के घर के पास छुप के बैठा रहा और जैसे ही चुड़ैल बाहर गई वैसे ही दोनों चुड़ैल के घर के अंदर गए और बोतल से परियों को आजाद कर दिए। 

जब छोटे बच्चे परियों को आजाद किए तब अचानक चुड़ैल आ गया और दोनों बच्चे को पकड़ लिया तभी बढ़िया चुड़ैल के ऊपर जादू किया और दोनों बच्चे को चुड़ैल से आजाद कर दिया बाद में बच्चे सुंदर परियों को धन्यवाद कहा परंतु सुंदर परियों ने दोनों भाई बहन को कहा कि धन्यवाद तो हमें तुम दोनों बच्चे को कहना चाहिए क्योंकि आज हम तुम दोनों के वजह से ही आजाद हो पाए और ऐसे ही भाई बहन और परियों के बीच दोस्ती हो गया।

 4) समुंदर की राजकुमारी की कहानी 

एक सुनसान समुंदर के किनारे पर दो दोस्त घूमने गए थे वह दोनों दोस्त एक दूसरे के बहुत अच्छे मित्र थे परंतु समुंदर के किनारे पर जाने के बाद कोई कारण की वजह से दोनों के बीच बहुत बड़ा बहस हो गया था जिस वजह से दोनों आपस में चिर गए थे।

वह लोग नहीं जानते थे कि समुंदर के नीचे एक बहुत ही सुंदर राजकुमारी रहती है और राजकुमारी को दोस्ती बहुत पसंद है दोनों दोस्त जब समुंदर के किनारे पर आए थे तब उनका दोस्ती को चुपके चुपके राजकुमारी देख रही थी और तभी उन दोनों को देखकर समुंदर की राजकुमारी को बहुत अच्छा लगा परंतु बाद में समुंदर की राजकुमारी ने देखा कि दोनों में बहस हो गया है जिस वजह से राजकुमारी बहुत दुखी हो गई थी।

एक दोस्त जब समुंदर के किनारे में गई तब समुंदर के नीचे रहने वाली जादुई राजकुमारी तुम्हारी दोस्त को नीचे की तरफ खींचने लगी तभी एक दोस्त उस दोस्त को बचाने के लिए आया और बाद में समुंदर के नीचे रहने वाली राजकुमारी प्रकट हुई और दोनों से कहीं कि यदि तुम दोनों आपस में दोस्त रहोगे तो कोई भी दुर्घटना तुम लोगों को छू नहीं पाएगा फिर दोनों दोस्त के बीच फिर से दोस्ती हो गया और उसी के साथ वह लोग समुंदर के नीचे रहने वाली राजकुमारी को धन्यवाद भी कहीं।

 5) लंबे बालों वाली राजकुमारी की कहानी

जंगल के किनारे में एक बहुत बड़ा सा घर था उस घर में मां और बेटी रहती थी मां अपने बेटी को कभी भी घर से निकलने नहीं देती थी वह थोड़ी पागल औरत थी।लड़की का नाम जूलियट थी जूलियट का बाल बहुत बड़ा था वह बाल इतना बड़ा था कि उसे बांधने के लिए 8 लोगों का जरूरत पड़ता था।

जूलियट को बाहर का शहर देखने का बहुत अच्छा था परंतु उसका मां उसे कभी बाहर जाने नहीं देती थी एक दिन वह खिड़की के सामने बैठी थी तब उसने देखा कि एक राजकुमार घोड़े में बैठकर टहल रहा है और तभी राजकुमार का नजर जूलियट के ऊपर पड़ा।

राजकुमार ने जूलियट को कहा सुंदर लड़की तुम वहां पर बैठ कर क्या कर रहे हो जूलियट ने कहा कि मैं बाहर का नजारा देख रहा हूं।राजकुमार को जूलियट बहुत पसंद आ गया था इस वजह से जूलियट को नीचे आने के लिए कहा परंतु जूलियट के मां ने उसे नीचे जाने से मना कर दिया था इस वजह से जूलिएट नीचे नहीं गई।

राजकुमार में दूसरे दिन जूलियट के घर में चली गई जूलियट को पता नहीं था कि उसके घर राजकुमार आया है राजकुमार जाट जूलियट को देखा तब बहुत हैरान हो गया जो लड़का बाल बहुत लंबा था परंतु राजकुमार ने जूलियट से बालों के बारे में कुछ नहीं कहा।

जूलियट का दोस्ती राजकुमार से हो गया परंतु जूलियट के मां को यह बिल्कुल पसंद नहीं था इस वजह से दोनों के बीच बहुत बहस हो गया था परंतु राजकुमार एक दिन जूलियट के घर पर आया और कहा कि तुम तुम्हारे बाल को इस्तेमाल करके नीचे चले आओ और जूलियट ने बिल्कुल ऐसा किया और बाद में जूलियट का सपना पूरा हो गया वह राजकुमार के साथ बाहर का दृश्य देखने लगा।

आशा करता हूं कि आप सभी को Fairy Tales Tales In Hindi | परियों की कहानियां पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप और भी मजेदार परियों की कहानियां पोस्ट पढ़ना चाहते हैं, तब हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

यह पोस्ट आप सभी को कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तब इस पोस्ट को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *